पुलिस ने पिकअप गाड़ी से 1 क्विंटल 2 किलो भुक्की के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने एक पिकअप गाड़ी से 1 क्विंटल 2 किलो भुक्की के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में एनडीपीएस अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि वीर सिंह और कहर सिंह दोनों युवक भुक्की बेचने का का काम करते हैं।

जिसके बाद नरेश कुमार प्रभारी बद्दी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बंसाई गोयला पन्नर के समीप पिकअप गाड़ी की तलाशी ली गई और तलाशी के दौरान पिकअप गाड़ी में पैकेट बनाकर भुक्की के रखे हुए थे, जोकि 1 क्विंटल 2 किलो के करीब निकली। आरोपियों की पहचान केहर सिंह, पुत्र लछमी सिंह निवासी गांव बंसाई, डॉ. गोयला पन्नर, तहसील नालागढ़ दूसरे आरोपी की पहचान वीर सिंह पुत्र श्री बांत राम निवासी खालेड़ निचली, डाकघर व तहसील रामशहर, के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ेंः युवा लोक गायक जितेश शर्मा के नए गाने ‘सतभारा’ का हुआ अनावरण

वहीं पर जानकारी देते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक भुक्की बेचने का कार्य करते हैं जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एसआईयू टीम ने पिकअप गाड़ी से दो युवकों को 1 क्विंटल 2 किलो भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है ओर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

संवाददाताः सुरिंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।