उज्जवल हिमाचल। बद्दी
जिला पुलिस बद्दी की एआई वेब सेल की टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। टीम ने बाइक चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार नाबालिग भी शामिल हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 11 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कीमत करीब 18 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पिछले कई महीनों से बद्दी क्षेत्र में सक्रिय था और महंगी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाता था। बरामद मोटरसाइकिलों में पल्सर और यामाहा आर 15 जैसी प्रीमियम बाइक शामिल हैं। आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय आदित्य शर्मा निवासी सुंदरनगर, मंडी, 22 वर्षीय प्रिंस सन्धयार निवासी बरमाणा, बिलासपुर, व चार नाबालिग है जिन पर किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बद्दी पुलिस ने टीम की मदद से गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखी ओर तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी की गई 11 मोटरसाइकिलों को बरामद किया। पुलिस के मुताबिक, गिरोह चोरी की मोटरसाइकिलों को अवैध तरीके से बेचने की योजना बना रहा था।
-
पुलिस की अपीलः सतर्क रहें, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें
मामले पर जानकारी देते हुए एसपी बद्दी विनोद धीमन ने अपनी टीम के प्रयासों की तारीफ की और बताया कि मामले की जांच जारी है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के अन्य मामलों का पता लगाया जा सके वहीं उन्होंने जनता से अपील की है कि जनता सतर्क रहे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधों पर लगाम लगाने के लिए इसी तरह सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।