नाके के दौरान पुलिस ने 874 ग्राम चरस के साथ 3 युवक पकड़े

Police caught 3 with 874 grams of charas during blockade

उज्जवल हिमाचल। चंबा

प्रदेश के चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी में 3 लोगों को चरस के साथ पकड़ा गया है। एसएचओ पुलिस थाना चुवाड़ी रमन चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार, चंबा के तुन्नुहट्टी चेक पोस्ट पर पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस बीच कल रात करीब 8 बजे पठानकोट-चंबा हाईवे पर चंबा की तरफ से एक पिकअप नंबर HP30A-8020 आई।

यह भी पढ़ेंः शिमला में अब पर्यटकों को गाड़ियों पर देनी होगी ग्रीन फीस, MC ने तैयारियां की शुरु

पुलिस ने उक्त गाड़ी को भी चैकिंग के लिए रोका। पुलिस ने जब गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की तो वह घबरा गए। पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो 874 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करके केस दर्ज कर लिया गया। आरोपियों की पहचान चुराह उपमंडल के गांव जुंगरा के 24 वर्षीय चैन लाल, 30 वर्षीय लेख राम व पंजाब के दुनेरा निवासी 31 वर्षीय रमन कुमार के रूप में हुई।

संवाददाताः ब्यूरो चंबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।