पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपूर प्रदेश के राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम पवन कुमार तथा अशोक कुमार ने नूरपुर के खुशीनगर में रूटीन नाके के दौरान एक कार सवार से 72 बोतले अवैध शराब की बरामद की। यह नाका विभाग द्वारा एक संयुक्त टीम द्वारा लगाया गया था। विभाग के उपायुक्त प्रीतपाल सिंह ने बताया कि शराब के साथ गाडी को भी जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि जब्त की गई शराब की कीमत 15 हजार रुपये के लगभग है।

यह मामला हिमाचल प्रदेश के एक्साइज एंड टैक्सेशन अधिनियम के तहत विभाग में पंजीकृत किया गया है और इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है तथा मौके पर गाड़ी को विभागीय टीम ने अपनी कस्टडी में लेकर इस मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। यह जानकारी एक प्रैस विज्ञप्ति में प्रदेश के राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त प्रीत पाल सिंह देते हुए बताया कि इस शराब को द्रमण से नूरपुर लाया जा रहा था जिसको खुशीनगर में दवोच लिया गया। सरकार के निर्देश पर यह कार्यक्रम जिला नूरपुर में चल रहे हैं।

संवाददाता : विनय महाजन