लॉकडाउन की अवहेलना : गगल पुलिस ने काटे 39 वाहनों के चालान

????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

राजीव चौधरी। गगल

पुलिस थाना गगल के तहत लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं लेने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई है। जिलाधीश द्वारा अकारण वाहन नहीं ले जाने के आदेश जारी करने के बाद, पुलिस ने इन आदेशों की अनुपालना करते हुए शुक्रवार को 39 वाहनों के चालान किए हैं। गगल पुलिस ने सुबह ही मोर्चा संभालते हुए सड़कों पर नाकाबंदी कर दी थी।

ऑनलाइन एममिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttp://eepurl.com/g0Ryzj

गगल के मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान गगल पुलिस थाना के प्रभारी मेहर दीन ने बेवजह घूमने वाले दोपहिया वाहन चलाने वालों से पूछताछ की और बिना अनुमति वाहन लेकर घूमने वालों के चालान भी काटे। पुलिस ने दुकानदारों को उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को वाहनों पर आने की बजाय पैदल आने की सलाह देने की हिदायत दी। पुलिस टीम में एसआई राजेश चड्ढा, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, हेड कांस्टेबल नसीब सिंह, हेड कांस्टेबल कुलजीत सिंह, कुशला, संगीता,,जगरूप सिंह, नवल भारती, परवीन, अनुज, राजेश, प्रमिला आदि शामिल रहे।