बड़सर से लापता नाबालिग लड़की को ढूंढ़ लाई पुलिस, किया परिजनों के हवाले

रवि ठाकुर। हमीरपुर

जिला हमीरपुर के उपमंडल की लापता नाबालिग लड़की को बड़सर पुलिस ने खोज निकाला है। वहीं साथ में उस नाबालिग लड़के को भी बड़सर पुलिस अपने साथ पकड़ कर ले आई है जो उस लड़की नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था। पुलिस ने इस केस की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए नाबालिक लड़की को अलीगढ़ से बरामद किया है। जिसे लेकर बड़सर पुलिस यहां पहुंच गई थी और वीरवार के दिन दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर उस नाबालिग लड़के को 20 तारीख तक बालगृह सुधार ऊना भेज दिया गया है जबकि उक्त नाबालिक लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस को उक्त नाबालिग लड़की को ट्रेस करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बड़सर पुलिस की 5 सदस्य टीम जिसका नेतृत्व बड़सर के थानेदार मस्तराम नायक साथ में एएसआई परमजीत सिंह हेड कांस्टेबल कांस्टेबल सतिंदर बरसात में एक लेडी कॉन्स्टेबल इत्यादि टीम में थे। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों की जान पहचान मोबाइल पर ही हुई है और लड़के के माता-पिता जो कि लुधियाना में रहते हैं उनसे वहां पर छानबीन करने के बाद पता चला कि उनका बेटा अलीगढ़ से भी 70किलोमीटर दूर कहीं पर जा पहुंचा है।

इस संदर्भ में डीएसपी बड़सरशेर सिंह ने बताया कि लड़की को ढूंढने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी जिसका नेतृत्व इंचार्ज बड़सर के थानेदार मस्तराम थे उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर इस लड़की को खोज निकाला है और वीरवार के दिन दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उपरोक्त नाबालिग लड़के को बाल गृहसुधार ऊना में भेज दिया गया जबकि लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।