नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चरस सहित दो आरोपी गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। हरिपुर थाना के अंतर्गत रानीताल पुलिस चौकी की टीम ने नियमित यातायात जांच के दौरान एक कार से 1 किलो 104 ग्राम चरस और 85,000 रुपए नकद बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में 2 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानीताल क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा वाहनों की सामान्य जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया गया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें छिपाकर रखी गई चरस और नकदी बरामद हुए। यह देखते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार में सवार दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में संकेत मिला है कि यह मामला किसी संगठित नशा तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है। पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और इसे आगे कहां और किन लोगों को सप्लाई किया जाना था। इसके अलावा जब्त की गई नकदी के स्रोत को लेकर भी छानबीन जारी है कि यह पैसा नशीले पदार्थों की बिक्री से आया था या इसका कोई और संबंध है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की संभावना जताई है।

Please share your thoughts...