पुलिस जवानों का बढ़ाया मान

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना वायरस के दौरान दिन -रात लोगों को जागरुक करने के साथ -साथ सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करवाने में डटी जिला कांगड़ा के पुलिस थाना फतेहपुर की टीम को, हाड़ा चौक पर भांमस नेता मदन राणा द्वारा शनिवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भांमस नेता ने कहा जो लोग हमारी सुरक्षा के लिये अपनी जान जोखिम में डाल दिन रात ड्यूटी पर रहते हुए हमारी सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं, उन्हें पर्याप्त मान सम्मान देना हम सब का दायित्व बनता है। ताकि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बना रहे।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://eepurl.com/g0Ryzj

 

राणा ने कहा इस विपदा की घड़ी में जहां पूरे देश के स्वास्थ्य कर्मी, सेना, अर्द्धसैनिक बल व पुलिस,सफाई कर्मी,मीडिया कर्मी सहित ड्यूटी पर तैनात अन्य विभागों के कर्मी पूरी निष्पक्षता के साथ डटे हैं उन सब का भी आभार जताना हम सब लोगों का फर्ज बनता है। राणा ने कहा कि प्रदेश पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और फतहेपुर थाना प्रभारी सुरेश शर्मा की अगुवाई में उनकी टीम भी हर लिहाज से बेहतर कार्य कर रही है। इस मौके पर एएसआई राकेश कुमार सहित पुलिस टीम के अन्य जवान उपस्थित रहे।