दो जेल कर्मियों से होगी कड़ी पूछताछ

पुलिस ने न्यायालय में किए पेश, मिला पुलिस रिमांड

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

चर्चित हनी ट्रेप मामले में पकड़े गए छह आरोपितों को सोमवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से दो महिलाओं को 12 दिन के न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है। जबकि दो जेल कर्मी को दो दिन के पुलिस रिमांड मिला है। ऐसे में रविवार को ही कुल्लू पुलिस ने कुल्लू सब जेल के मुखिया को इन दोनों पर कार्यवाही करने को पत्र लिखा है। सनद रहे कि जिला कुल्लू में रविवार को पुलिस ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है इसमें दो जेल कर्मी भी शामिल थे।

दोनों जेल कर्मी की जेल में ही अन्य दो आरोपितों के साथ दोस्ती हुई और जमानत पर बाहर आने के बाद दोनों कर्मी पार्टी के लिए उनके साथ चले गए। इस दौरान जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद सिकंदर और कृष्णा ने दोनों को अपने साथ देने के लिए गाडी में साथ ले गए। इस दौरान उन्होंने दोहरानाला और मौहल भाखली में जाकर दोनो जगह में जाकर धमकाया और कुछ सामान चोरी भी किया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गोरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आज सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से दो महिलाओं को 12 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया जबकि जेल के दो कर्मी को पुलिस रिमांड मिला है। इस दौरान दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।