- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

पुलिस ने 12 घंटों के भीतर सुलझाई मौत की गुत्थी, जानें कैसे मरा था युवक

Must read

उज्जवल हिमाचल। मंडी

बीते कल देर शाम मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में संदिग्ध हालत में मिले 20 वर्षीय युवक शव मामले में लग रहा है कि पुलिस ने 12 घंटों के भीतर ही मौत की गुत्थी को सुलझा लिया है। युवक की हत्या नहीं बल्कि युवक बाइक दुर्घटना में घायल होने के बाद मौत के मुंह में समा गया। लेकिन फिर भी पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है और आज पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा किया जा सकेगा।

बल्ह पुलिस थाना के तहत खियूरी गांव के युवक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि अपने एक अन्य साथी के साथ बंगलोह बाला कामेशवर मन्दिर की तरफ़ गया था. वापसी पर वे दोनों बीच रास्ते में ही रुक गए। उस दौरान एक युवक वहां पर आया और उसने बताया कि कुछ युवक नीचे की तरफ पिकनिक मना रहे हैं। कुछ देर बाद एक दिवंगत पुत्र हेम राज गांव डुगरांई, डाकघर बृखमणी तहसील बल्ह जिला बाइक पर आया और सड़क से नीचे की तरफ गिर गया। जब उसके दोस्तों को उसके गिरने का पता चला तो उन्होंने उसे सड़क पर पहुंचाया और अस्पताल ले गए। लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। साथी की मौत को देख दोनों युवक घबरा गए और वह उसको ढाबन सड़क मार्ग पर ले गए और उसके शव को जमीन पर रख दिया। लेकिन उसी दौरान वहां पर स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

यह भी पढ़ेंः नादौन में विभाग की आंखों में धूल झोंक कर काटे खैर के पेड़

मामले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरे मामले से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है वीडियो में युवक अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ नजर आ रहा है। वहीं उसके समीप दो युवक भी खड़े हैं। इन दोनों को घेरे कुछ ग्रामीण वीडियो में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि देखो, यह बंदा मार दिया है।

एसपी बोली पुलिस कर रही मामले में जांच

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि प्रथम दृष्टि में युवक की मौत बाइक दुर्घटना के कारण हुई पाई गई है। लेकिन फिर भी पुलिस मामले को लेकर जनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा किया जा सकता है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: