उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
नूरपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौरा के कुख्यात नशा तस्कर को नजरबंद कर दिया है। गृह सचिव और निरुद्ध प्राधिकरण के आदेश के तहत यह कार्रवाई की गई। यह नूरपुर पुलिस द्वारा की गई छठी ऐसी कार्रवाई है। प्रदेश में किसी नशा तस्कर को नजरबंद करने का पहला मामला भी नूरपुर पुलिस के इंदौरा क्षेत्र से ही सामने आया था।
एसडीपीओ इंदौरा संजीव कुमार यादव ने बताया कि शमशेर सिंह पुत्र गुरदयाल निवासी सीरत, डाकघर मोहटली, तहसील इंदौरा को 30 जुलाई 2023 को भदरोआ में 10.1 ग्राम हैरोइन और 8500 रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया कि वह कई बार गिरफ्तार होने के बावजूद नशा तस्करी में सक्रिय था। इसी आधार पर एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने उसे निरुद्ध करने का प्रस्ताव 26 सितंबर 2024 को भेजा था, जिसे स्वीकार कर आदेश जारी किए गए। शमशेर सिंह की नशे के कारोबार से अर्जित संपत्ति की जांच शुरू कर दी गई है। एसपी अशोक रत्न ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद संपत्ति फ्रीजिंग सहित आगे की कार्रवाई की जाएगी।