उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
जिला पुलिस नूरपुर के तहत सदवा पुलिस चौकी क्षेत्र में सिमबली चौक के पास पुलिस की एक टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक वाहन चालक ने अपनी पुरानी रंजिश के कारण डयूटी के दौरान अपने वाहन से कुचलने का प्रयास किया। इस हादसे में गुमटी के दौरान तीन पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गऐ जिनमें सदवा पुलिस चौकी के प्रभारी भजन सिंह जरियाल भी गंभीर रूप से घायल हुऐ। दो पुलिस जवान जिसमें राहुल जिसका आज टांडा मेडिकल कॉलेज में आपरेशन चल रहा है। दूसरा पुलिस जवान बलविंदर जो गंभीर रूप से घायल हैं और पुलिस चौकी प्रभारी भजन सिंह जरियाल दोनों पंजाब प्रांत के पठानकोट में एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
मौके पर मौजूद पुलिस के और एक जवान नवजोत सिंह इस हादसे में वाल-वाल बच गये। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर ने एक भेंट वार्ता में देते हुए बताया कि इस मामले में आरोपी सुरजीत सिंह जो पूर्व सैनिक है उसको नूरपुर थाना पुलिस प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने अपनी बुद्धिमत्ता से गिरफ्तार करने में सफलता वीती देर रात को हासिल की। उन्होंने इस मामले में थाना नूरपुर पुलिस टीम के कार्य की सराहना की। उन्होंने बताया कि आरोपी सुरजीत को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। मामले की छानबीन जारी है। इस मामले में एक वाहन पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। यह मामला 109 बीएनएस के तहत नूरपुर थाने में पंजीकृत किया गया है विवाद का कारण यह बताया गया है कि आरोपी सुरजीत सलवा में अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब बेचता था जिस पर यह आरोप है। पुलिस ने पहले भी इस पर कार्यवाही की थी।
इस मामले मे वीती रात सदवा पुलिस चौकी में किसी ने गुप्त सूचना दी थीं। यह मामला नीतीश देर रात का है क्योंकि सिमबली से कुछ दूरी पर पंजाब की सीमा आरंभ होती है इसलिए पुलिस टीम इस क्षेत्र में नशाबंदी को रोकने के लिए ऐसे नाकाबंदी करती है। उधर नूरपुर विधानसभा क्षेत्र मे कुछ समाजिक संस्थाओं का कहना है कि धरातल पर काम करने वाली पुलिस कांग्रेस शासन में खुद सुरक्षित नहीं तो फिर आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। नशा माफिया के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर क्षेत्र में पहली घटना हुई है जो शर्मनाक है राजनीति दलों इस पर गौर करना होगा। राजनीति रोटीयां सेकने वाले नेताओं को भी पुलिस का सहयोग इस मामले में करना होगा।ऐसी चर्चाएं क्षेत्र में चर्चित है।
संवाददाता : विनय महाजन