पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, अलग-अलग मामलों में 196.24 चिट्टा बरामद

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने चिट्टे के साथ चार नशा तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डमटाल के तौकी बैरियर पर एक आरोपी को 74.83 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा। पालमपुर पुलिस ने दो आरोपियों को 15.84 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि जवाली के ढसोली में एक आरोपी 7.45 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि थाना डमटाल के अंतर्गत तोकी बैरियर पर पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार युवक से 74.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान आंचल निवासी तोकी तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले भी मामले दर्ज हैं।

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। वहीं, पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत ढसोली पंचायत में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर की तलाशी के दौरान घर से 7.45 चिट्टा बरामद किया है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने रजत कुमार निवासी ढसोली के घर पर दबिश दी और नशा बरामद किया। बताया जा रहा है कि ढसोली में घर से चिट्टा मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी के सामाजिक बहिष्कार करने की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है।

उधर, पुलिस थाना पालमपुर के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पालमपुर पुलिस ने दो युवकों से 15.84 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। वीरवार रात पालमपुर पुलिस गश्त पर थी। इस बीच छिड़ चौक के पास दो युवक बाइक पर जा रहे थे लेकिन वे वहां जा रही पुलिस को देख घबरा गए। पुलिस ने यह देख दोनों को रोका और द पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब पुलिस को नहीं दे सके। इस पर पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो दोनों से चिट्टा मिला। इस पर पुलिस ने विशाल कामद (25) निवासी बिंद्रावन क और राहुल सैम्बुल (30) वार्ड वार्ड- हो तीन पालमपुर को गिरफ्तार कर लिया।

Please share your thoughts...