नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान में आज थाना नूरपुर के अन्तर्गत रेलवे फाटक वासा में नांकाबदी के दौरान नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है। जिसमें अमित कुमार पुत्र स्वरूप चंद व केवल सिंह पुत्र पूर्ण सिंह दोनों निवासी गांव भनाला तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा के कब्जे से उनकी पिकअप नएचपी 37-H-0733 से 73 पेटी देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 43/25 के अधीन धारा 39(1) एचपी एक्साइज एक्ट के अधीन पंजीकृत करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि इस मामले में आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा। उधर इस मामले में उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी राजस्व जिला नूरपुर प्रीत पाल सिंह ने एक प्रैस विज्ञप्ति में 72 पेटी शराब बरामद करने का उल्लेख किया है जबकि जिला पुलिस नुरपुर की प्रैस विज्ञप्ति में 73 पेटी शराब बरामद करने का उल्लेख है।

उपायुक्त का कहना है कि इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई जिसने विभाग को पूरा सहयोग दिया। उपायुक्त का यह भी कहना है कि जनवरी 2025 मे जो 6 पेटी अवैध देसी शराब नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई थी उसमें 1लाख 65 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया है जबकि सितम्बर 2024 में जो अवैध देसी शराब की 309 पेटीया विभाग ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ी थी उस पर विभागीय कार्रवाई चल रही है जिसका जुर्माना आरोपी को देना होगा। भविष्य में पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में विभाग ऐसी नाकाबंदी करके शराब माफियाओं को खदेड़ेगा।

संवाददाता : विनय महाजन