उज्जवल हिमाचल। मंडी
थर्ड बटालियन पंडोह के मैदान में 9 दिवसीय डिपार्टमेंटल क्रिक मेनिया शनिवार से शुरू हो गया है। इस क्रिक मेनिया में 16 विभागों की टीमें भाग ले रही हैं जिसका विधिवत शुभारंभ डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने किया। पहला मैच डीसी इलेवन और पुलिस स्पेशल विंग के बीच खेला गया। पुलिस की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी और निर्धारित 15 ओवरों में 110 रन बनाकर 111 रनों का लक्ष्य डीसी इलेवन के समक्ष रखा। डीसी इलेवन की टीम 15 ओवरों में 93 रन ही बना पाई और इस तरह पुलिस स्पेशल विंग की टीम ने इस मैच को 17 रनों से जीत लिया। डीसी इलेवन की टीम से डीसी मंडी भी मैदान में थे।
उन्होंने 2 ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट झटका जबकि बैटिंग में वे छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे और 6 गेंदों में 4 रन बनाकर नॉट आउट रहे। डीसी मंडी ने कहा कि यह एक प्रयास है कि कर्मचारियों और अधिकारियों को मानसिक तनाव से दूर रखकर खेलों के साथ जोड़ा जा सके। इसके माध्यम से युवाओं को भी नशे जैसी कुरीति से दूर रहकर खेलों के साथ जुड़ने का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज