पुलिसकर्मी डीजीपी डिस्क अवार्ड से हाेंगे सम्मानित

शैलेश शर्मा। चंबा

पुलिस की छवि और उनकी कार्यशैली की बात की जाए, तो कहीं न कहीं पुलिस के लोग समान्यता सवालों के घेरे में घिरे दिखाई देते हैं, पर वहीं हम चंबा जिला पुलिस की बात करें, तो इस जिला में तैनात पुलिस कर्मी अपने कार्य को लेकर लोगों में हमेशा बेहतर सेवाएं देते हुए दिखाई देंगे। यही कारण है कि वर्ष, 2019 के लिए चिन्हित किए पुलिस के सबसे बड़े एवार्ड डीजीपी डिस्क अवार्ड से चंबा जिला से एक पुलिस अधिकारी के साथ तीन अन्य पुलिस कर्मियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित करने का फैसला लिया है।

चंबा जिला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात यह है। रमन शर्मा जिन्हें चंबा जिला में अपना पदभार संभाले हुए करीब दो वर्ष का अरसा होने को आया है, पर इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया और कई शातिर मुलजिम जेल की चारदीवारी में पहुंचाने के साथ-साथ उससे भी बड़े अहम कार्य किए। पुलिस के सबसे बड़े सर्वोच्च एवार्ड डीजीपी डिस्क आवार्ड मिलने की घोषणा से खुश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा इसका श्रेय अपनी पुलिस अधीक्षक को दे रहे हैं।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

उन्होंने एसपी चंबा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका हम तेहदिल से धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने मेरा नाम इस अवार्ड के लिए रिकमेंड किया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का काम टीम वर्क के हिसाब से ही होता है। अकेले में तो कुछ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने अपने सभी पुलिस साथियों का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सब हमारे साथियों के कारण ही संभव हो पाया है।

इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका भुतुंगरू ने बताया कि यह बहुत ही ख़ुशी की बात है कि चंबा जिला से पुलिस के सबसे सर्वोच्च अवार्ड डीजीपी डिस्क अवार्ड से हमारे यंहा के चार लोगों को वर्ष 2019 के लिए चिन्हित कर सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है, तो वहीं तीन हेडकांस्टेबल को भी अच्छे कार्य को करने को लेकर ऐसी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।