कार्तिक। बैजनाथ
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैजनाथ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जंवाल ने विधायक मुल्खराज प्रेमी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। जंवाल का कहना है कि जहां एक तरफ दुनिया महामारी से लड़ रही है तो वहीं विधायक, पूर्व विधायक द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय लेने में लगे हुए हैं। जंवाल ने कहा कि जिस नौरी गांव को जोड़ने वाले पुल का श्रेय लेने में प्रेमी जुटे हुए हैं, इसके लिए पूर्व विधायक किशोरी लाल ने धन मुहैया करवाया था। पूर्व विधायक किशोरी लाल के प्रयासों के कारण ही यह पुल बन सका है। वीरेंद्र जंवाल ने कहा कि कांग्रेस राजनीति नहीं बल्कि जनसेवा करती है और मौजूदा दौर में भी इसका उदाहरण सामने है।
भाजपा विधायक जहां झूठा श्रेय लेने में लगे हुए हैं वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक लोगों के लिए खुद मास्क तैयार करने में जुटे हैं। कांग्रेस ब्यानबाजी की बजाए काम करने में विश्वास रखती है और पूर्व विधायक भी निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में जुटे हुए हैं। पूर्व विधायक किशोरी लाल ने भी इस महामारी के चलते सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है की सभी कार्यकर्ता अपने-अपने गांव में मास्क तैयार करके लोगों की हरसंभव मदद करें। वीरेंद्र जंवाल ने कहा कि अगर बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में किसी भी गांव में किसी मदद की जरूरत हो तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैजनाथ जनता की सेवा के लिए सदैव तैयार है।