पीडब्ल्यूडी मंत्री द्वारा दिए बयान पर सूबे में मचा राजनितिक बवाल

पीडब्ल्यूडी मंत्री द्वारा दिए बयान पर सूबे में मचा राजनितिक बवाल

उज्जवल हिमाचल मंडी
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikarmaditya Singh) द्वारा मंडी दौरे के दौरान दिए एक बयान पर सूबे में राजनितिक बबाल मच गया है। विक्रमादित्य सिंह ने मंडी जिला की नगर परिषद् सुंदरनगर में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम को एक करोड़ बीस लाख की राशि प्रदेश सरकार द्वारा जारी करने की जानकारी दी गई थी।

लेकिन इस स्वीकृत राशि को लेकर प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक राकेश जंवाल (Rakesh Jamwal) ने विक्रमादित्य सिंह को आड़े हाथों लेते हुए पलटवार किया है। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सुंदरनगर में खेलों को बढ़ावा और नशे से दूर रखने के लिए साढ़े दस लाख रुपयों की लागत से बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था।

इसमें साढ़े चार करोड़ रूपयों की प्रशासनिक स्वीकृति भारत सरकार से मिल गई थी। इस इंडोर स्टेडियम के निर्माण में कुछ राशि केंद्र और कुछ प्रदेश सरकार से जारी होनी थी। राकेश जंवाल ने कहा कि पूर्व सरकार के दौरान समय-समय पर इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए धनराशि भी जारी हुई थी।

यह खबर पढ़ेंः अग्निशमन विभाग पुलिस द्वारा नगरोटा में मनाया जा रहा फायर पखवाड़ा वीक

इसके तहत पूर्व सरकार द्वारा अगस्त 2022 तक इंडोर स्टेडियम के निर्माण में 3 करोड़ 65 लाख रुपयों का बजट खर्च किया गया था। लेकिन भारत सरकार की ओर से अभी राशि आना शेष था और इस राशि को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलकर राशि जारी करने का आग्रह किया था।

राकेश जंवाल ने कहा कि अब केंद्र सरकार द्वारा निर्माणाधीन बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम को 4 करोड़ 50 लाख की कुल ग्रांट के तहत 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रूपये की राशि की पहली किश्त जारी कर दी गई है लेकिन इस धनराशि को प्रदेश सरकार की ओर से जारी करने का लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह झूठा बयान देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।