बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस ने बोला हल्ला

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। जिला मुख्यालय धर्मशाला में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनीत धीमान और युवा इंटक जिलाध्यक्ष शुभम सूद के नेतृत्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार से बेरोजगारों को उपलब्ध करवाने और महंगाई पर लगाम कसने की मांग उठाई गई। ब्लॉक अध्यक्ष विनीत धीमान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आम जनता के साथ युवा वर्ग परेशान है। एक ओर केंद्र सरकार ने हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, रोजगार देना तो दूर अब सेना में भी अग्रिपथ योजना लाकर युवाओं को ठेके पर भर्ती होने को मजबूर किया जा रहा है।

लगातार बढ़ रही महंगाई से आमजन का जीना दूभर हो गया है, लेकिन सरकार है कि गरीब को दबाने पर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि देशव्यापी प्रदर्शन के आहवान पर धर्मशाला भी ब्लॉक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है। यदि सरकार ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से निपटने के लिए कारगर कदम नहीं उठाए तो जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाएगी।