पहले टिकट का बंदोबस्त तो कर लें: नीरज भारती

अनुराग ठाकुर। नगरोटा सूरियां

पूर्व सीपीएस एवं कांग्रेस के युवा नेता नीरज भारती ने विधायक अर्जुन ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि ज्वाली का विधायक पहले पार्टी टिकट तो लाए उसके बाद चुनाव में जीतने की बात करें।

नीरज भारती नगरोटा सूरियां में प्रेस वार्ता में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि ज्वाली के विधायक ने एक कार्यक्रम में कहा है कि 2017 में कांग्रेस को 8000 मतों से हराया और इस बार 15000 से भी ज्यादा मतों से हराऊंगा के जवाब में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ज्वाली में अर्जुन ठाकुर के साथ संजय गुलेरिया भी भाजपा टिकट की दौड़ में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि ज्वाली में भाजपा किसी को भी प्रत्याशी बनाए कांग्रेस मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि ज्वाली में कितना विकास किया इस पर विधायक श्वेतपत्र जारी करें।

भाजपा सरकार ने कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुए विकास कार्यों पर अपने नाम का फट्टा लगाकर पांच साल गुजार दिए। उन्होंने विधायक अर्जुन ठाकुर पर बरसते हुए कहा कि कर्मचारियों को डरा धमका कर रैलियों में भीड़ जुटा रहे हैं।

चुनाव आचार संहिता लगने दो विधायक कितने पानी में है पता चल जाएगा।
उन्होंने अग्निवीर भर्ती योजना को युवाओं के साथ भद्दा मजाक करार देते हुए कहा कि सांसद और विधायकों का कार्यकाल पांच साल और अग्निवीर सैनिकों का कार्यकाल चार साल, इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है।

उन्होंने कांग्रेस एक डूबता जहाज है भाजपा कथन पर कहा कि कांग्रेस एक विशाल पार्टी है और चुनावों के समय आना-जाना लगा रहता है, इससे कोई पार्टी डूबता जहाज नहीं हो जाती।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।