भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन पर रामलाल ठाकुर ने उठाए सवाल, अवैध कटान का आरोप

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

सामरिक व पर्यटन की दृष्टि से भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस रेल लाइन के बिछने से हिमाचल प्रदेश में ना केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि भारतीय सेना से जुड़े महत्वपूर्ण समान कम समय पर लेह तक लाया ले जाया जा सकेगा। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार इस रेलवे लाइन को तय समय सीमा पर बनाना चाहती है जिसको लेकर कईं टनलस का भी निर्माण किया जा रहा है।

पहले चरण में भनुपल्ली- बिलासपुर रेल लाइन बिछाई जा रही है जिसको लेकर रेलवे ट्रेक भूमि अधिग्रहण भी किया जा रहा है। वहीं अब रेलवे ट्रैक निर्माण से पहले ही पूर्व वनमंत्री व नैनादेवी से कांग्रेस पार्टी के विधायक रामलाल ठाकुर ने भूमि अधिग्रहण के बाद निजी भूमि के साथ साथ जंगल से खैरों के अवैध कटान करने का आरोप लगाया है।

बिलासपुर में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान रामलाल ठाकुर ने कहा कि वन विभाग के एक अधिकारी की मिलीभगत से अवैध कटान मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है बल्कि अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने के बजाए डैमेज रिपोर्ट काटकर कम्प्रोमाइज करने का काम किया जा रहा है जिसकी एवज में पैसे का लेनदेन किया जा रहा है।

वहीं, पूर्व वनमंत्री व नैनादेवी विधायक रामलाल ठाकुर ने इसे एक गम्भीर मसला बताते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व वन मंत्री से मामले का संज्ञान लेकर अवैध खनन से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है ताकि सरकारी खजाने को होने वाले नुकसान को रोका जा सके।

इसके साथ ही रामलाल ठाकुर ने जल जीवन मिशन योजना के तहत पार्टीवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेताओं के करीबियों को ही नल लगाने व स्थानीय जनता के साथ नल के नाम पर छल करने की बात कहते हुए सभी लोगों को एक समान नजर से जल जीवन मिशन का लाभ दिए जाने की प्रदेश सरकार को नसीहत भी दी है।