प्रदेश में 1980 से बन रहे सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग पर सूबे में गरमाई सियासत

उज्जवल हिमाचल। मंडी

राजधानी शिमला से मंडी जिले को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य एक बार फिर कटघरे में खड़ा हो गया है। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जहां इस सड़क मार्ग के सुस्त निर्माण कार्य को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है‌। वहीं मामले पर अब प्रदेश भाजपा भी सुक्खू सरकार पर हमलावर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही सभी विकास कार्यों पर रोक लग गई है।

इससे सलापड़-तत्तापानी सड़क का निर्माण भी धीमा पड़ गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सीआरएफ के तहत इस सड़क के लिए पैसा मंजूर किया है और प्रदेश सरकार को सिर्फ इस निर्माण कार्य को पूरा करवाना है। लेकिन सरकार और स्थानीय कांग्रेस नेता नए कार्य शुरू करने के बजाए पूर्व भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए महत्वपूर्ण कार्यों की गति को रोकने का कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से सलापड़-तत्तापानी सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने और सूबे की जनता को सुविधा प्रदान करने की मांग की है। राकेश जंवाल ने मामले का कड़वा संज्ञान लेने पर हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है।

संवाददाता। उमेश भारद्वाज

Please share your thoughts...