पंचायत चुनावों के लिए पोलिंग टीमें रवाना

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
विकास खंड नालागढ़ के तहत कुल 70 पंचायत है और कु़ल 553 वार्ड है, जिनमें 553 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसमें होने वाले चुनावों के लिए 188 पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है । उनके साथ दो दो सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं ।बीडीओ नालागढ़ विश्व मोहन देव ने बताया कि विकासखंड नालागढ़ में कुल 31 संवेदनशील और 65 के करीब अति संवेदनशील पुलिंग स्टेशन बनाए हैं, जहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा लॉयन ऑर्डर बनाए रखने के लिए पूरी सुरक्षा दी गई है । ताकि कोई भी ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो सके जिससे लो एंड आर्डर न खराब हो सके प्रशासन द्वारा पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों के लिए 552 पोल वैलेट डिस्ट्रीब्यूट कर दिए हैं, जिसमें से 514 कर्मचारियों ने पुलिंग कर दी है और जो बचे हुए कर्मचारी हैं ।

वे अपने संबंधित एआरओ को इसकी सूचना देंगे या फिर अपनी पंचायतों में जाकर अपनी वोट देंगे। विकास खंड नालागढ़ में लगभग 8 कुल ऐसे वोटर हैं जो पॉजिटिव है जो होम आइसोलेट है जो वोट डालना चाहते हैं जिन को पूरी सुरक्षा के साथ और गाइडलाइन के हिसाब से उनसे भी वोट डलवाई जाएगी। विकास खंड नालागढ़ में दो प्रधान, सात उपप्रधान और 373 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुन कर आए हैं और लॉ एंड ऑर्डर को देखने के लिए 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 14 सेक्टर ऑफिसर को लगाए गए हैं जो हर समय सभी पोलिंग स्टेशनों पर गश्त करेंगे।