गोहर में मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल सम्पन्न

632 मतदान कर्मियों व 13 सेक्टर अधिकारियों ने लिया भाग

Polling workers' first election rehearsal completed in Gohar
4 नवम्बर को होगी दूसरी चुनावी रिहर्सल

गोहरः 12 नवम्बर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत 28-नाचन विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल आज सम्पन्न हुई। इस चुनावी रिहर्सल में 632 मतदान कर्मियों तथा 13 सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया। दूसरी चुनावी रिहर्सल आगामी 4 नवम्बर को आयोजित की जाएगी।

इस बात की पुष्टि करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम गोहर रमण कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत नाचन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल आज महाविद्यालय बासा के प्रांगण में पूरी हुई। इस चुनावी रिहर्सल में कुल 632 मतदान कर्मियों एवं 13 सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः शिमला शहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद ने शुरू किया डोर-टू-डोर प्रचार

जिसमें 160 पीठासीन अधिकारी, 140 सहायक पीठासीन अधिकारी, 300 मतदान अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान 20 महिला मतदान कर्मियों ने भी भाग लिया। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नाचन विधानसभा क्षेत्र में इस बार दो मतदान केंद्र ऐसे स्थापित किए जा रहे हैं, जिनका संपूर्ण संचालन महिला मतदान कर्मियों द्वारा ही किया जाएगा जबकि सुरक्षा कर्मी के तौर पर भी महिलाएं ही तैनात रहेंगी। इस दृष्टि से महिला मतदान कर्मियों को भी इस चुनावी रिहर्सल में शामिल किया गया।

उन्होने बताया कि इस दौरान उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तमाम मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें मॉक पोल, ईवीएम व वीवीपैट संचालन के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी शामिल है। इस मौके पर तहसीलदार कृष्ण कुमार ठाकुर, नायब तहसीलदार ज्वाला प्रसाद, हुकम ठाकुर अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।