उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय आयोजित किया जा रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल-सी के मैचों का शुभारंभ एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में हुआ। इसमें नगर परिषद कांगड़ा की अध्यक्षा रेनू शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि का विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया। प्रतियोगिता का पहला मैच एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और राजकीय महाविद्यालय नगरोटा के बीच खेला गया। कांगड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
अरशद ने 26 गेंद पर ताबड़तोड़ 46 और कुणाल ने 40 गेंद पर 66 रन बनाए।
अंत के ओवरों में रमेश ने 17 गेंद में धुआंधार 37 रनों की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन पहुंचा दिया। नगरोटा की तरफ से तनिश ने 4, बसु और अर्श ने 2-2 तथा निखिल ने 1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नगरोटा की टीम की पूरी टीम मात्र 10 ओवरों में 71 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नितिन ने 22 गेंद में 40 रन बनाए नितिन के अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सका और टीम के 5 बल्लेबाज शून्य पर ही आउट हो गए ।
कांगड़ा की तरफ से लोकेश ने 5, प्रशांत और साजन ने 2-2, सुकृत और देवेश ने 1-1 विकेट हासिल किया।
प्रतियोगिता की कॉर्डिनेटर डॉ. श्रेष्ठा ने विशेष बातचीत में बताया कि बृहस्पतिवार को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और राजकीय महाविद्यालय देहरी तथा राजकीय महाविद्यालय शाहपुर और जीजीडीएसडी महाविद्यालय राजपुरा के बीच मैच खेले जाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा