नूरपुर के खन्नी स्कूल में शिक्षकों के पद चल रहे खाली, बच्चे परेशान

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

एक तरफ जहां 12वीं की परीक्षा के लिए कुछ दिन ही शेष रह गए हैं वहीं, उपमंडल नूरपुर के खन्नी स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों के चल रहे खाली पदों पर कोई नियुक्ति ना होने से बच्चों को फेल होने का डर सता रहा है। सरकारी आदेशों केे मुताबिक कोई भी सरकारी अध्यापक सरकारी स्कूल में पढने वालों को टूयशन नहीं पढ़ा सकता। इस कारण चलते स्थानीय लोगों व इन बच्चों के परिजनों में शिक्षा विभाग के प्रति काफी रोष है।

स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष बंदना देवी व सदस्यों रूपेंद्र, अनिल पठानिया, कमल मन्हास आदि द्वारा बताया गया कि कॉमर्स संकाय में अर्थशास्त्र व गणित विषय के प्रवक्ताओं के पद रिक्त चल रहे हैं जबकि केमिस्ट्री विषय पर शिक्षक की डेपुटेशन पर नियुक्ति है। जबकि प्रिंसिपल का पद नवम्बर माह से रिक्त चल रहा है। परीक्षा के फेल होने के डर से बच्चों को ट्यूशन लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः आईटीआई जोगिन्द्रनगर के प्रशिक्षु लोगों को घर द्वार पर दे रहे सुविधाएं

बच्चों के अभिभावकों द्वारा शिक्षा विभाग से मांग की गई है कि स्कूल में चल रहे रिक्त पदों को जल्द भरा जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े। वहीं नूरपुर के विधायक रणवीर निक्का ने कहा कि इस स्कूल में चल रहे शिक्षकों के रिक्त पदों का मामला शिक्षा विभाग के समक्ष लाया जाएगा व इन्हें जल्द भरने का प्रयास किया जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।