हमीरपुर के इन क्षेत्रों में 18 और 20 को रहेगी बिजली बंद

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के अंतर्गत कुछ स्थानों पर 18 और 20 मई को विद्युत लाइनों और ट्रांसफार्मरों को बदलने के कार्य किए जाएंगे, जिस कारण क्षेत्र के कई गांवों में बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बताया कि 18 मई को झनिक्कर, बराड़ा, सपनेड़ा, पंजोत, टिक्करी, दरबयार, बगवाड़ा, समीरपुर, संगरोह, अवाहदेवी, बुहाणा, मतलाणा और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि 20 मई को दरकोटी, ठाणा दरोगण, कोट, कलंझड़ी, सराहकड़, कराड़ा, ढनवान, मोहीं, रोपा और साथ लगते गांवों में भी विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से सायं 5 बजे तक आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें