हर्षोल्लास से मनाया गया श्री गुरू रविदास जी महाराज का प्रकाश पर्व

Prakash Parv of Shri Guru Ravidas Ji Maharaj celebrated with enthusiasm
बैहना जट्टां के गांव डोल में मनाया पर्व
उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रविवार को दलितों के तारणहार तथा समरसता के पुरोधा संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज का प्रकाश पर्व बैहना जट्टां के गांव डोल में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर गांव डोल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो डोल गांव से शुरू होकर, ऋषिकेश, धराड़सानी, नौणी, रघुनाथपुरा, लखनपुर और बिलासपुर, डियारा सेक्टर, रौड़ा सेक्टर, निहाल सेक्टर, चांदपुर, कंदरौर तथा भगेड़ होते हुए वापिस बैहना जट्टां पहुंची।

यह भी पढ़ें : ब्रह्मज्ञान से बनाया जा सकता है जीवन को मानवीय गुणों से युक्त: विनोद बामनिया

इस विशाल शोभा यात्रा की खास बात यह थी कि पहली बार इतनी संख्या में एससी, एसटी व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इस पर्व पर अपने घरों से बाहर निकले तथा अपने अराध्य गुरूदेव की जयंती को मनाया। इस शोभायात्रा में बच्चों ने लेकर बजुर्गों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। भजन कीर्तन करते श्रद्धालुओं ने इस शोभायात्रा को भक्तिमय बनाया। जगह-जगह संगत के स्वागत के लिए भंडारों का आयोजन किया गया था।

जिसमें रघुनाथपुरा, श्री गुरू रविदास मंदिर रौड़ा सैक्टर, चांदपुर, कंदरौर आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं को खीर, चाय, पकौड़े व फ्रूटस आदि का लंगर वितरित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिला महामंत्री नंद लाल आचार्य ने सभी प्रदेशवासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बहुत की पावन अवसर है, जब सभी जिलावासी संत शिरोमणी गुरू रविदास जी के प्रकाश पर्व में एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता को उत्थान की राह दिखाने वाले संत शिरोमणी गुरू रविदास जी की प्रेरणा को सदैव स्मरण किया जाएगा।

संवाददाता : सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।