इंस्पायर अवार्ड माणक के तहत प्रतिभा ठाकुर का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

ज्वालीः गुलेरिया इंस्पायर अवार्ड माणक के तहत, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान से जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उप शिक्षा निदेशक धर्मशाला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय दाड़ी मे 29 और 30 नवंबर को करवाया गया। जिसमें जिला कांगड़ा एवं चंबा से 119 स्कूल के विधार्थियों ने भाग लिया।

जिसमे तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलबाड़ा की छात्रा प्रतिभा ठाकुर ने भी भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 11 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। बड़े ही गौरव की बात है की इस प्रतियोगिता में प्रतिभा ठाकुर का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

इस उपलक्ष्य पर विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय चेयरमैन वीरेंद्र नरियाल व विद्यालय प्रिंसिपल राजेश राणा ने प्रतिभा की इस उपलब्धि के लिए उसे सम्मानित करते हुए और उसके परिवार को बधाई दी, और राज्य स्तर पर भी बढ़िया प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विज्ञान विभाग के अध्यापकों भी बधाई दी है।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।