- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

बीड़ बिलिंग में इस वर्ष होगा प्री वर्ल्ड कप का आयोजन

Must read

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

पैराग्लाइडिंग के लिए विश्वविख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में लगभग 5 वर्ष के अंतराल बाद प्री वर्ल्ड कप की आस जगी है। पिछले 5 वर्षों में घाटी में किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता ना होने के कारण स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों में भी रोष व्याप्त है। स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि ऐसी प्रतियोगिताएं ना होने से कारोबार भी प्रभावित हुआ है। कांग्रेस सरकार आने के बाद बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन प्रतियोगिता करवाने में सक्रिय हो गई है। अनुराग शर्मा निदेशक बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने कहा कि बीड़ बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व की बेहतरीन साइट है जहां 2016 में वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था उसके बाद यहां पर कोई भी इवेंट नहीं हो पाया है।

अब एसोसिएशन की कोशिश रहेगी इस बार अप्रैल में एक्यूरेसी प्रतियोगिता का प्री वर्ल्ड कप करवाया जाए। तथा अक्टूबर में इंटरनेशनल लेवल का प्री वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं तथा एसोसिएशन द्वारा पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन ऑफ फ्रांस (एफएआई) जो विश्व का एकमात्र संस्थान है जो वर्ल्ड कप व प्री वर्ल्ड कप पूरे विश्व में देते हैं। उसके लिए हमने जनवरी में अप्लाई कर दिया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल में एक्यूरेसी का इंटरनेशनल इवेंट प्री वर्ल्ड कप करवाया जाएगा तथा अक्टूबर में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता प्री बर्ड कप करवाने का आवेदन एसोसिएशन द्वारा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने आगजनी से बच्चों के निधन पर जताया शोक

उन्होंने कहा कि प्री वर्ल्ड कप करवाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं तथा इसके लिए एसोसिएशन जल्द ही मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग लगभग 300 टेंडम पायलट रजिस्टर्ड है इसके साथ सोलो फ्लाइंग करने वाले पायलट लगभग 40 से 50 है जो इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के इंटरनेशनल इवेंट होने से पर्यटन बढ़ेगा तो स्थानीय लोगों व कारोबारियों को लाभ मिलेगा।

संवाददाताः ब्यूरो बैजनाथ 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: