सिरमौर: गर्भवती ने कोरोना से तोड़ा दम, गर्भ में पल रहा बच्चा भी देख न पाया दुनिया

आठ माह की गर्भवती को सांस लेने की समस्या के चलते नाहन मेडिकल में किया था भर्ती

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

देश के नौ राज्यों में हिमाचल भी शामिल है जहां कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ताजा मामला प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित पांवटा साहिब में एक 21 वर्षीय गर्भवती महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह महिला 8 माह की गर्भवती थी। मृतक महिला के परिजनों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 21 वर्षीय डिंपल तीन-चार दिनों से बीमार थी और कोरोना संक्रमित भी थी। जिसके चलते उसे नाहन मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया।

कोरोना टीके पर नई गाइडलाइन से भडक़े लोग, बिना वैक्सीनेशन लौटना पड़ा घर

यहां पर देर रात महिला को सांस लेने में काफी दिक्कत हुई। देखते ही देखते महिला ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया और इसी के साथ ही महिला के पेट में पल रहे 8 माह के बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। इस मामले की पुष्टि करते हुए मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ श्याम कौशिक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते 8 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई है।