राहत की बजाए कोरोना की आड़ में जनता की जेब काट रही सरकार : कौशल

एसके शर्मा। बड़सर

केंद्र तथा राज्य सरकारें मध्यम वर्ग को राहत देने की बजाय कुठाराघात करने में लगी हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कर्मचारियों तथा पेंशनरों के महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोतरी को सीज़ करना तथा प्रति माह एक दिन के वेतन की कटौति करना केंद्र और प्रदेश सरकार के ऐसे ही फैसले हैं। कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी जान जोखिम में डाल कर सीधी जंग लड़ रहे डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों और अन्य करोड़ों कोरोना वारियर्स की तन्ख्वाह में एक दिन की कटौती तथा महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोतरी को सीज़ कर इन महान योद्धाओं को पुरुस्कृत करने का महान कार्य दोनों सरकारों ने किया।

प्रेम कौशल ने कहा कि देश के गरीबों के जनधन खातों में 500 रुपए डाल कर करोडों गरीबों का मख़ौल उड़ाया गया। मजबूर तथा असहाय लोग 500 रुपए बैंको से निकलवाने के लिये लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े हो गए। विश्व के तमाम देशों ने इस महामारी के साथ लड़ रही अपनी जनता को राहत देने का कार्य किया परन्तु 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का दम भरने वाली मोदी सरकार ने राहत देना तो दूर, उल्टा कोरोना की आड़ में जनता की जेब काटने का कार्य प्रारंभ कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार से आग्रह किया कि वर्तमान परिस्थिति में आर्थिक मैनेजमेंट करने के उद्देश्य से जनविरोधी फैसले लेने की बजाए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से परामर्श करे।