कांगड़ा के अमित और राजीव को प्रेमचंद साहित्यानुभूति सम्मान

Premchand Sahitya Anubhuti Award to Amit and Rajeev of Kangra
कांगड़ा के अमित और राजीव को प्रेमचंद साहित्यानुभूति सम्मान

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा के युवा कवि राजीव डोगरा और अमित डोगरा को मधुशाला प्रकाशन द्वारा प्रकाशित साझा काव्य संग्रह चातक की प्यास में उत्कृष्ट सृजन के लिए साहित्यानुभूति सम्मान देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इस पुस्तक में देश के विभिन्न प्रदेशों के कवियों की कविताएं शामिल है।

यह भी पढ़ेंः रेनबो स्कूल की तनवी हिमाचल अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुई चयनित

जिसमें हमें कांगड़ा के अमित और राजीव की कविताएं भी पढ़ने को मिलेंगे। सम्मानित होने पर तथा नई पुस्तक आने पर अमित और राजीव के माता-पिता हंसराज और सरोज कुमारी तथा शिमला के रोशन जसवाल (साहित्यकार और रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश), रविंदर नरयाल (खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बी.आर.सी), प्रिंसिपल नीरज गर्ग (गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाहलियां), धराधाम इंटरनेशनल संस्था के संस्थापक डॉ. सौरभ पांडे ने अत्यंत खुशी व्यक्त की और ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए उत्साहित किया।

राजीव डोगरा
(भाषा अध्यापक)
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
गाहलियां
पता-गांव जनयानकड़
पिन कोड-176038
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
9876777233
rajivdogra1@gmail.com

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।