बिलासपुर में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां जोरों-शोरों पर

Preparations in full swing for PM Modi's visit to Bilaspur
5 अक्तूबर को एम्स के उद्घाटन के लिए बिलासपुर आएंगे पीएम मोदी

बिलासपुर : बिलासपुर में 5 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बिलासपुर एम्स और लुहणू मैदान में हेलिकाप्टर, फायर व अन्य ट्रायल आज सोमवार से शुरू होंगे। शनिवार देर शाम बिलासपुर पहुंची एसपीजी ने रविवार सुबह 9:00 बजे से ही उपायुक्त, पुलिस प्रशासन, अन्य विभागों के अफसरों और भाजपा के प्रतिनिधियों के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें : एक बार फिर प्रदेश पर छाएंगे काले बादल, बारिश का पूर्वानुमान

बिलासपुर के लुहणू मैदान में हुई बैठक में स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, बिजली बोर्ड समेत अन्य सभी विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए गए कि पीएम दौरे के दौरान किसी भी व्यवस्था में कोई कमी न रहे। बैठक में उपायुक्त पंकज राय, एसपी दिवाकर शर्मा, एसपी सिक्योरिटी प्रदेश भागमल ठाकुर ने भी अपने सुझाव दिए। बैठक के बाद एसपीजी ने लुहणू मैदान, मंच और एम्स का निरीक्षण भी किया। कमांडो ने दूरबीन से गोबिंद सागर झील व आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया।

संवाददाता : ब्यूरो बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।