कोहाना इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन

उज्जवल हिमाचल। जसवां परागपुर
कांगड़ा जिला (Kangra) के जसवां परागपुर में राज्यस्तरीय कालेश्वर बैसाखी मेले का शोभायात्रा के साथ कल शुभारम्भ हुआ। इसी मौके पर आज गरली स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बैसाखी त्योहार के अवसर पर कोहाना इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दो प्रस्तुतियां दी गई।
विद्यार्थियों ने गिद्दा व नाटक जिसका विषय-अशिक्षा और अज्ञानता के ऊपर प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि उस डीएम संकल्प गौतम व अन्य अपार जनसमूह की उपस्थिति में प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सभी दर्शकों ने गिद्दा का लुफ्त उठाया व अशिक्षा के ऊपर नाट्य प्रस्तुति को खूब सराहा।

दिव्यांशी, आनंदिता, समिका, प्रियांशी व अदिति ने गिद्दा करके सभी के मन को मोह लिया। वहीं दिव्यांशु, वेदांत, बिहान, कृष्णव, अंगद, रोहन, संगम व प्रशांत ने अशिक्षा के ऊपर नाटक प्रस्तुत कर समाज को एक विशेष संदेश देने का काम किया।

यह खबर पढ़ेंः धरती फटी और ब्यास में स्नान के बाद मां का दूध पीने जमीन पर लेटे ऋषि मार्कण्डेय थरास

कोहना इंटरनेशनल स्कूल अपने इन्ही आदर्शों के पैमाने पर संगठित विद्यालय है जो समय-समय पर समाज में अच्छे मूल्यों के अनुष्ठान के लिए तत्पर प्रयास करता रहता है। इस अवसर पर डीएम संकल्प गौतम ने प्रदेश वासियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में बैसाखी का महापर्व धूमधाम और हर्षाेउल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कालेश्वर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बैसाखी मेले का अपना ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। इस मंदिर और यहाँ पे स्नान की महत्ता हरिद्वार के सम्मान है। उन्होंने कहा कि बैसाखी का त्योहार हमारे पारम्परिक पर्व है जिसे कालेश्वर महादेव मंदिर में राज्य स्तरीय मेले के रूप में मनाया जाता है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।