उज्जवल हिमाचल। डलहौजी
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बनीखेत में नए साल में हुई दर्दनाक घटना में घायल सचिन के परिजनों से उनके निवास स्थान पर मिले। अध्यक्ष ने घायल युवक सचिन कुमार के परिवार व ग्रामीणों से बातचीत की। और साथ ही परिवार वालों को भरोसा दिलाया कि इस दर्दनाक घटना में दोनों परिवार वालों के साथ पूरी जांच को निष्पक्ष करने के लिए हर्ष संभव कोशिश करेंगे। जिसको लेकर विधानसभा कुलदीप सिंह पठानिया ने परिजनों के साथ डीआईजी के साथ फोन के माध्यम से बातचीत की। जिनमें उन्होंने डीआईजी से कहा कि इस घटना की इस कड़ी में दो पुलिस वालों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन इसके अलावा और भी जो अन्य पुलिसकर्मी होटल कर्मचारी दोषी पाए जा रहे हैं वह अभी तक कानून की गिरफ्त से बाहर हैं जिनके साथ गहनता से पूछताछ होना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जो सीसीटीवी कैमरे की फोटोस दिख रही हैं उनमें दो से ज्यादा लोग इस घटना में दिखाई दे रहे हैं। जिसके लिए सीआईडी को गहनता से इस पूरे मामले की जांच करनी चाहिए। घायल सचिन कुमार के पिता का कहना है कि हमें पुलिस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा अब घायल अवस्था में है लेकिन सचिन जब भी बयान देने के काबिल होगा। तो उसके बयान पुलिस को ना देते हुए मजिस्ट्रेट के सामने होना चाहिए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि इस दर्दनाक घटना का मुझे दोनों परिवारों से हम दर्दी है। और मैं सरकार से आग्रह करूंगा कि इन दोनों परिवारों की सहायता की जाए और इन्हें न्याय दिलाया जाए।