सीमेंट के दाम नहीं हुए कम, तो होगा आंदोलन : चौहान

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

प्रदेश मे बढते सीमेंट के दाम प्रदेश की जनता पर कुठाराघात है यदि प्रदेश सरकार सीमेंट के दाम कम नही करती है तो आंदोलन किया जाएगा। यह बात प्रदेश अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन मंत्री श्याम सिंह चौहान ने जारी प्रेस ब्यान मे बताई है संगठन मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार को अपील पत्र भेजा गया है जिसमे त्वरित कार्यवाही करके सीमेंट रेट कम करने की मांग की गई है। हिमाचल प्रदेश खुद सीमेंट उत्पाद राज्य है बावजूद उसके प्रदेश की जनता को अन्य प्रदेशों से अधिक रेट पर सीमेंट खरीदना पड़ रहा है। पडोसी राज्य पंजाब, हरियाणा मे हिमाचल के मुकाबले प्रति सीमेंट बेग 50 से 70 रुपये सस्ता मिल रहा है पंजाब व हरियाणा सरकार हिमाचल से सीमेंट खरीदकर आम जनता को लगभग 370-380 रुपए बेग उपल्ब्ध करवा रही है जबकी हिमाचल मे सीमेंट प्रति बेग 420-435 रुपए मिल रहा है। सीमेंट कंपनियां प्रदेश के पहाडों को खुरेदकर खोखला कर रही है पर्यावरण को नुक्सान हो रहा है प्रदेश मे पेयजल स्त्रोत खत्म होते जा रहे है वनसम्पदा को भारी नुक्सान हो रहा है। जिसकी कोई किमत सीमेंट उत्पाद कम्पनियां नही लगा रही है।

 

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

एसीसी, अम्बुजा, अल्ट्राटेक, सीसीआई जेसी बड़ी कंपनियां प्रदेश से सीमेंट उत्पाद कर रही है तथा अन्य राज्यों से अधिक रेट पर प्रदेश वासियों को ही सीमेंट बेच रही है बाहरी राज्य मे इन्ही कंपनियों के रेट कम हो जाते है इसलिये मामला जनता की समझ से परे नजर आ रहा है। प्रदेश सरकार को सीमेंट रेट की तरफ ध्यान देना होगा तथा जो कंपनी अधिक सस्ता सीमेंट प्रदेश को उप्लब्ध करवाती है उसे ही सीमेंट उत्पाद करने की अनुमती देनी चाहीए। यदि सरकार सीमेंट रेट कम नही करती है तो प्रदेश की जनता सडकों पर आंदोलन करने को विवश हो जाएगी प्रदेश सरकार को समस्या का समाधान करने के लिये अपीलपत्र भेजा गया है। जिसमे प्रदेश मुख्यमंत्री सहित खनन मंत्री से समाधान की अपील की गई है समाधान न होने पर प्रदेश मे लाकडाऊन खत्म होने के बाद प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा तथा प्रदेश सरकार की दलगत नीतियों के खिलाफ न्यायालय मे याचिका दायर की जाएगी। प्रदेश अखिल भारतीय ग्राहक इकाई जनता के साथ खडी है तथा जनता के अधिकारों पर कभी कुठाराघात नही होने देगी इसलिए सरकार प्रदेश मे सीमेंट के रेट कम कर जनता के अधिकार प्रदान करें।