5 नवंबर को सुंदरनगर में गरजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Prime Minister Narendra Modi will thunder in Sundernagar on November 5
भाजपा ने शुरू की तीन जिलों की विशाल रैली की तैयारियां

मंडीः आने वाली 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी जिला के सुंदरनगर में राजनैतिक विरोधियों पर गरजने के लिए यहां आने वाले हैं। भाजपा ने तीन जिलों की एक विशाल चुनावी रैली को सुंदरनगर के जवाहर पार्क में आयोजित करने का निर्णय लिया है और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।

मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पिति जिलों के लोग लेंगे इसमें भाग
मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पिति जिलों की 15 सीटों के प्रत्याशी, मौजूदा विधायक और अन्य पदाधिकारी लोगों की भारी भरकम भीड़ के साथ सुंदरनगर पहुंचेंगे। इस विशाल रैली में भाजपा ने 70 हजार से अधिक की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। भाजपा के प्रदेश सचिव और मंडी संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियां शुक्रवार शाम तक पूरी कर ली जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः विधायक बनने के बाद शाहपुर में दौड़ेगी विकास की गाड़ीः पठानिया

सुबह 10 बजे शुरू होगी रैली, 1 बजे हो जाएगा समापन
उन्होंने बताया कि रैली की व्यवस्था में 300 से अधिक कार्यकर्ता दिन रात जुटे हैं। प्रधानमंत्री के यहां आने और संबोधन से भाजपा कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार होगा और पार्टी को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि रैली सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी और पीएम के साथ सीएम सहित 15 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे।

पीएम के साथ प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी रहेंगे मौजूद
बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने सुंदरनगर के इसी जवाहर पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन करवाया था। उस वक्त मंडी जिला में भाजपा को 10 में से 9 सीटें मिली थी। इस बार यह रैली एक नहीं बल्कि तीन जिलों की रखी गई है। भाजपा को उम्मीद है कि रैली से उनको चुनावी लाभ जरूर मिलेगा।

संवाददाताः ब्यूरो मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।