निजी स्कूल हर वर्ष मनमर्जी से बढ़ा रहे फीस, वर्दी, किताबो की कीमतों में भी 30 प्रतिशत वृद्धि

Private schools arbitrarily increasing fees, uniforms and books by 30 percent every year
निजी स्कूल हर वर्ष मनमर्जी से बढ़ा रहे फीस, वर्दी, किताबो की कीमतों में भी 30 प्रतिशत वृद्धि

उज्जवल हिमाचल। शिमला
छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने बुधवार को निजी स्कूलों में फीस, वर्दी व किताबों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ शिक्षा निदेशालय शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। मंच का कहना है कि फीस, ड्रेस और कॉपी-किताबों की कीमतों में 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ेंः बनीखेत व्यापार मंडल ने डीएसपी डलहौजी के सामने रखी पार्किंग की समस्याएं

छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने बताया कि इस बार भी फीस में बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह ड्रेस व किताबों की कीमतें भी 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं।
इससे सीधे तौर पर हजारों परिवारों की जेब पर डाका डाला गया है। न्यायालय के निर्णय और सरकार इस पर रोक तो लगाते हैं लेकिन इन निर्णयों को स्कूल ठेंगा दिखाते हैं। सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने में असफल रहती है। सरकार को जल्द इसको लेकर रेगुलेटरी कमीशन बनाकर कानून की स्थापना करनी चाहिए ताकि इस लूट पर अंकुश लगाया जा सके।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।