निजी स्कूल अब घर-घर जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे अध्यापक

रितिक शर्मा। घुमारवीं

उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भटेड में स्कूल प्रबंधन व अधयापकों की बैठक सोशल डिस्टेनसिंग के तहत पिछले दिनों हुई ,जिसमे यह निर्णय लिया कि समस्त आध्यपक जिस भी क्षेत्र से आते हैं और उस क्षेत्र के दायरे में जो भी विद्यार्थी आते हैं, उन्हें घर जाकर ही पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई करवाई जाएगी व उन्हें विषयों की जानकारी दी जाएगी।

स्कूल प्रधानाचार्य योग राज शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते देश के समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े हैं, जिसके तहत बच्चों की पढ़ाई में काफी मुश्किल आ रही थी। अतः इसी मुश्किल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई में ज्यादा मुश्किल न हो और उनका पाठ्यक्रम भी पीछे ना रह जाए।

अतः सभी अध्यापक विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के घर-घर जाकर उन्हें जानकारी दें। साथ ही कोरोना महामारी से बचने के उपायों को भी बताएं, ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके। प्रधानाचार्य योगराज शर्मा ने अध्यापकों सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान भी रखने की हिदायत दी। साथ ही मास्क लागकर उन्हें जाने के आदेश दिए।