प्रो. राजीव कुमार नें अपने जन्मदिन पर ‘एक पौधा एक संकल्प’ के तहत किया पौधारोपण

Pro. Rajeev Kumar planted saplings on his birthday under 'one plant one resolution'

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां में पर्यावरण हितेषी कार्यक्रम ‘एक पौधा एक संकल्प’ के तहत पौधारोपण किया गया। इस उपलक्ष्य में कर्मचारीगण (employees) अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर उस पर एक लोहे का जंगला भेंट करता है। इसी कड़ी में प्रो. राजीव कुमार जो की शिक्षक के साथ-साथ एक अच्छे समाजसेवी भी हैं ने अपने जन्मदिन पर कॉलेज के प्रांगण पर्यावरण हितेषी इस प्रथा का ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्यों से निपटने के लिए आगामी पीढ़ियों के लिए अच्छा सन्देश दिया है और साथ ही कॉलेज के प्रांगण में एक औषधीय पौधा लगाकर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया।

यह भी पढ़ेंः पूर्व की जयराम सरकार ने युवाओं के साथ किया खिलवाड़, पेपर बेच कमाए पैसेः पठानिया

उन्होने कहा कि धीरे-धीरे इस प्रथा का अनुशरण छात्र भी कर रहे हैं। केंद्रीय छात्र संगठन नेता कुमारी दीक्षा ने कहा कि अब छात्र छात्राएँ भी अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाएंगे। पौधारोपण (plantation) कार्यक्रम में फलदार एवं औषधीय पौधों को भी शामिल करेंगे ताकि इसके औषधीय मूल्यों का सदुपयोग हो सके। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. मंजीत सिंह, डॉ. राजीव कुमार, हिमाचल विश्वविद्यालय प्रतिनियुक्त परीक्षा अधीक्षक डॉ. अमित शर्मा, उप-अधीक्षक प्रो. नवीन सूद, प्रो. सुनीता राणा, मनमोहन गोपाल कायस्था, प्रेम, बलवीर, प्रो. मिनोद गुलेरिया इत्यादि शामिल रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।