शिक्षा मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना: प्रो. सूर्यावंशी होंगे NIT हमीरपुर के नए निदेशक

उज्जवल हिमाचल। हमीपुर

प्रो. एचएम सूर्यावंशी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के नए निदेशक होंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। प्रो. सूर्यावंशी वर्तमान में विश्वश्वरय्या राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान नागपुर महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर हैं। एनआईटी हमीरपुर को करीब सवा साल के बाद नियमित निदेशक मिलेगा। वर्तमान में प्रो. ललित अवस्थी के पास एनआईटी हमीरपुर के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार है। प्रो. अवस्थी को भी सरकार ने एनआईटी उत्तराखंड का निदेशक नियुक्ति किया है। दो माह पूर्व हमीरपुर और उत्तराखंड एनआईटी में खाली चल रहे निदेशक के पदों के लिए दिल्ली में साक्षात्कार हुए थे, जिसके बाद अब इन दोनों संस्थानों में नए निदेशक की नियुक्ति के बारे में अधिसूचना जारी हो गई है।

उल्लेखनीय है कि मार्च 2018 को प्रो. विनोद यादव की एनआईटी में बतौर निदेशक नियुक्ति हुई थी। उनका कार्यकाल पांच साल के लिए वर्ष 2023 तक था, लेकिन निदेशक रहते प्रो. यादव के खिलाफ असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर गलत तरीके से भर्तियां करने समेत अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे थे। एनआईटी की रैंकिंग भी 60वें स्थान से 98वें स्थान पर पहुंच गई थी, जिसके चलते जुलाई 2020 को प्रो. यादव के खिलाफ जांच शुरू हुई थी। एआईसीटी के चेयरमैन प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे ने एनआईटी हमीरपुर पहुंचकर मामले की जांच की थी। जांच पूरी होने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने अक्तूबर 2020 में प्रो. यादव को निदेशक पद से बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद प्रो. ललित अवस्थी को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया था।

सरकार से एनआईटी हमीरपुर के निदेशक के पद पर नियुक्ति के आदेश मिले हैं। वीएनआईटी नागपुर से रिलीव होने के बाद एक फरवरी को एनआईटी हमीरपुर के निदेशक के पद पर ज्वाइन करेंगे।