विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज में कार्यक्रम

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की एनएसएस इकाई ने ऑनलाइन समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन के अंतर्गत भाषण वाचन कविता वाचन तथा ऑफलाइन पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन जैसी गतिविधियों को कार्यान्वित किया गया। आदित्य ,आदर्श ,साक्षी ,प्रियंका किरण, शिवानी ,परमजीत ठाकुर, प्रियंका कुमारी ने सशक्त भाषणों के माध्यम से तथा मोहित कपूर, विशाल आदित्य शर्मा ,विशाल और नमिता सूद ,रीना, सौरभ और उज्जवल ने कविता वाचन से तंबाकू सेवन के बुरे प्रभावों को बताया तथा बचाव के उपायों को सुझाया। इस विषय से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभवों को भी स्वयंसेवियों ने सबके साथ सांझा किया।

इसके अतिरिक्त पोस्टरों , पेंटिंग्स नारा लेखन , निबंध लेखन कविता लेखन, सूक्त वाक्यों, ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण के माध्यम से स्वयंसेवियों ने तंबाकू सेवन के घातक परिणामों को कागज पर उकेरा ?। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कौंडल ने मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वयंसेवियों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस को मनाने का औचित्य समझाया तथा इस घातक नशा वृत्ति के बुरे प्रभावों को विस्तार से बताया। प्रत्येक प्रकार का नशा शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए हानिकारक है इसलिए युवा पीढ़ी को अगर स्वस्थ और सहज जीवन जीना है तो नशे से दूर रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारियों प्रोफेसर धनवीर सिंह और डॉक्टर आशु फुल्ल ने सफलतापूर्वक किया।