उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
एमसीएमडीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को महर्षि दयानंद सरस्वती के विषय में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने वेदों के संरक्षण में और भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व में एक विशिष्ट पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को शिक्षित करने की दिशा में लोगों को प्रेरित किया।
यह भी पढ़ेंः सरड़ मांगली ढाबे में पकड़ी 8 बोतलें अवैध शराब
इस अवसर पर एनएसएस यूनिट और भारत स्काउट एंड गाइड यूनिट (एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा) ने आर्य समाज मंदिर कांगड़ा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन डॉ. नरेश शर्मा के नेतृत्व में किया। जिसमें एनएसएस यूनिट प्रभारी डॉ. आशीष मेहता और भारत स्काउट एंड गाइड यूनिट प्रभारी डॉ. कुलदीप सिंह के अतिरिक्त प्रो. दिनेश शर्मा, डॉ. अरुणदीप एवं एनएसएस और भारत स्काउट एंड गाइड यूनिट के स्वयंसेवी भी उपस्थित रहे।