उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु ‘प्रोजैक्ट अमृत’ के अंतर्गत आज एक ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तृतीय चरण के तहत निरंकारी सतगुरु माता एवं निरंकारी राज पिता के आदेशानुसार नूरपुर स्थित ढकी क्षेत्र में संत निरंकारी शाखा नूरपुर के सेवादल व साध संगत के महात्माओं ने पूरे उत्साह के साथ बावड़ी की व इर्द -गिर्द सभी ओर की सफाई की।
यह अभियान देशभर में आज 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का शुभारंभ किया था।
इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छ्ता सुनिश्चित करना ही नहीं बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। इस के उपरांत निरंकारी सत्संग भवन नूरपुर में संयोजक महात्मा शशि वर्मा की उपस्थिति में विशाल संत समागम का आयोजन हुआ, जिसमें बाबा हरदेव सिंह महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया।
संवाददाता : विनय महाजन