उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला
धर्मशाला के स्थानीय युवकों द्वारा धर्मशाला (HPCA) मे होने वाले क्रिकेट कॉमेडियन लीग जिसमें एक कॉमेडियन मुनावर फारूकी भी आ रहा है उसका विरोध किया गया। यह कॉमेडियन आए दिन हिन्दू धर्म पर अभद्र टिपणियां करता रहता है। चाहे व गोधरा कांड की बात हो, चाहे वो हिन्दू देवी देवताओं की बात हो। स्थानीय युवा अभिषेक ने कहा ऐसे व्यक्ति का इस देव भूमि मे आना बिल्कुल निंदनीय है और इसका पूर्ण विरोध किया जाएगा आने वाले 2 दिन में hpca के अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा व इसका मैच कैंसिल नही होता है तो धर्मशाला का आम जन मानस इसका विरोध कड़े तरीके से करेगा।
संवाददाताः अंकित वालिया