सुमित राठाैर। हमीरपुर
उपमण्डल भोरंज के जाहू में आरएसएस के कार्यकर्ताओं और स्थानीय व्यापार मंडल ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके 20 शहीद जनावों को श्रद्धाजंलि दी गई और चीन के सामान का बहिष्कार भी किया गया। जाहू कस्बे की सड़क पर रैली निकाल कर बड़ी संख्या में एकत्रित कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
आपकों बता दें कि लद्दाख के गलवां घाटी में चीन के सैनिकों ने भारतीय सेना के 20 जवानों के साथ भोरंज के कडोहता का अंकुश ठाकुर भी शहीद हुआ है, जिसके चलते देश के लोगों में रोष है। इस मौके आरएसएस कार्यकर्ता राॅकी धीमान ने कहा कि सभी देश वासियों को चीन में बने हर समान का बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि सीमा पर चीन सेना को कड़ा जबाब दे तभी उसको सबक मिलेगा।
उन्होंने कहा कि देश की जनता सीमा पर किसी भी कार्रवाई के समर्थन में है। गौरतबल है कि चीन की सेना की नापाक हरकत से गलवां घाटी में पिछले दिनों हुए घृणित कृत्य की पूरे देश में निंदा हो रही है। वहीं, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों द्वारा भी विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। आरएसएस के सदस्यों व विभिन्न संगठनों ने देश में बिक रही चीन की वस्तुओं पर अंकुश लगाने व लोगों को चीन निर्मित सामान नहीं खरीदने को लेकर भी रैली निकाली गई।
रैली के दौरान चीन के खिलाफ नारेबाजी कर उनकी वस्तुओं का बहिष्कार करने का प्रण भी लिया। रैली में व्यापारी वर्ग व्यपार मण्डल के सदस्य भी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि चीनी निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए सब को जागृत होना होगा। चीन की वस्तुओं का इस्तेमाल करने का मतलब उनको आर्थिक मदद करना है, जो वह हमारे सैनिकों के खिलाफ इस्तेमाल करता है। लोगों से अपील है कि अगर चीन को सबक सिखाना है, तो उसकी अर्थव्यवस्था पर चोट की जाए।
एक तरफ चीन हमारे जवानों पर घात लगाकर हमले करता है और पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत की सीमा पर विवाद बढ़ा रहा है। अपना सामान भारत में बेच कर अपनी सेना को मजबूत कर रहा है। इसके चलते हमारा कर्तव्य बनता है कि हम चीन निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार कर और स्वदेशी समान को ही प्राथमिकता दे, ताकि अपनी सरकार और सेना के हाथ मजबूत हों। प्रदर्शन में डॉ नीतीश पाल शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, उपप्रधाम चमन लाल, शशि कुमार, इत्यादि भी शामिल थे।