चीनी समान को जला कर किया विरोध प्रदर्शन

कार्तिक। बैजनाथ

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष राजिंदर भंगालिया की अध्यक्षता में आज बैजनाथ में चीनी समान को जला कर विरोध किया। सभी ने प्रण किया कि आज के बाद चीनी समान का प्रयोग नहीं करेंगे। क्योंकि हमारे इस पैसे से ही चीन हमारी सरहदों पर हमले कर रहा है, जिसका हमारी सेना के नाैज़वान मुहंतोड़ जवाब दें रहे हैं।

सभी देश वासियों से भी अनुरोध है कि कोई भी चीनी समान का प्रयोग न करें। इस मौके पर हंस राज शिक्षक संघ के प्रधान चढ़ियार ब्लॉक, कुलदीप राणा वरिष्ठ उप प्रधान शिक्षक संघ, प्रदीप कटोच प्रधान ग्राम पंचायत द्रुग, सुरिंदर राणा प्रधान ग्राम पंचायत ढंडाेल, राकेश राणा राज्य मीडिया प्रभारी किशान मोर्चा व संजय कटोच द्रुग उपस्थित थे।