ज्वालामुखी मंदिर के विकास के लिए 100 करोड़ का प्रावधान

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी मंदिर ट्रस्ट के प्रधान दिव्यांशु भूषण दत्त ने पत्रकार वार्ता में ज्वालामुखी को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा दिए गए बजट में बड़ी सौगात मिलने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बजट में ज्वालामुखी मंदिर के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक संजय रत्न का धन्यवाद किया गया। दिव्यांशु भूषण दत्त ने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा और मंदिर के विकास के लिए मुख्यमंत्री और विधायक ने जो प्रयास किए हैं, उनकी बदौलत ज्वालामुखी को इतनी बड़ी सौगात मिल पाई है।

इस सफलता का श्रेय विधायक संजय रत्न के अथक प्रयासों और मुख्यमंत्री के साथ उनकी घनिष्ठ मित्रता को जाता है। इस बजट से ज्वालामुखी में विकास की एक नई लहर उठेगी। बजट में ज्वालामुखी ड्रिंकिंग ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भी करोड़ों रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही मझीन और ठेहड़ा क्षेत्रों में 33 केवी सबस्टेशन की स्थापना का निर्णय लिया गया है। नगर पंचायत खुंडिया के लिए भी 50 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है।

इन सभी विकास कार्यों के लिए ज्वालामुखी वासी मुख्यमंत्री और विधायक का तहे दिल से आभार व्यक्त कर रहे हैं। दिव्यांशु भूषण दत्त ने बीजेपी द्वारा मंदिर के पैसे का गलत इस्तेमाल करने के आरोपों का भी खंडन किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछली बीजेपी सरकार के कार्यकाल में भी मंदिर न्यास ने स्वेच्छा से सरकार की मदद की थी। इस मौके पर मंदिर पुजारी सभा प्रधान अविनेदर शर्मा, नगर परिषद प्रधान धर्मेंद्र शर्मा, न्यास सदस्य जितेश शर्मा व नीरज शर्मा, सुरिंदर कुमार व अन्य मौजूद रहे।