वित्तीय सेवाएं आज एक ऐसा करियर है जिसमें युवा बना सकते हैं अपना भविष्य : अश्वनी कुमार

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड के व्यापार सहयोगी अश्वनी कुमार ने एक प्रेस ब्यान में बताया कि उन की कंपनी ने अपनी सेवाओं का हिमाचल में विस्तार करते हुए अपना व्यापार सहयोगी उन्हें नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि अब कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, ऊना एवं मंडी से जो कोई भी म्यूचुअल फंड सलाहकार बनना चाहेगा हम उन्हें सर्टिफिकेशन, ट्रेनिंग एवं टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म प्रदान करेंगे।

प्रूडेंट कॉरपोरेट आज म्यूचुअल फंड की दुनिया में विश्वस्त नाम है जहां हम युवाओं एवं रिटायर्ड लोगों को गृहणियों को म्यूचुअल फंड कारोबार में आने और सफल होने में सहयोग करते हैं। अश्वनी कुमार ने बताया कि वित्तीय सेवाएं आज एक ऐसा करियर है जिस में युवा एक उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी जो वित्तीय सेवाओं में करियर बनाना चाहे तो वह यहां हेल्प लाइन नंबर 7087836233 पर संपर्क कर के अपना भविष्य बना सकते हैं। प्रूडेंट कॉरपोरेट आज अपने हजारों सलाहकारों के विशाल संगठन के साथ करीब 90 हजार करोड़ के निवेश का प्रबंधन कर रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें